Posted in poetry

ये वादा

वादा। कल का और आज का,
निभाने का और टूटने का।

आज किया वादा, कल तोड़ दे,
परसो खुद संभले और, उन्हे छोड़ दें।

जाने अनजाने, कितने वादे किए,
कुछ निभाए, कुछ भूल गए।

आपसे निवेदन, चाहे कितने वादे भूलिएगा,
दूरियां कितने भी बढ़े, हमारे वादे से ना मुकरिएगा।